सचिन शर्मा द्वारा गौ माता स्मारक बनाने की माँग

0
273
सचिन शर्मा द्वारा गौ माता स्मारक बनाने की माँगगौ सेवा आयोग के चेयरमैन द्वारा प्रकाश पर्व पर राज्य की सभी गौशालाओं का  सिलसिलेवार दौरा शुरू - uttamhindu
चण्डीगढ़, 20 जुलाईः पंजाब राज्य गौ सेवा आयोग के चेयरमैन सचिन शर्मा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह को पत्र लिखकर गौ माता स्मारक बनाने की माँग की है।  मुख्यमंत्री को भेजे गए माँग पत्र में श्री शर्मा ने कहा कि लुधियाना में 1515 ई. में श्री गुरु नानक देव जी ने चरण डाले थे। इस फेरी दौरान लुधियाना के हाकिम जलाल ख़ान लोधी ने गुरू नानक साहिब को बताया कि सतलुज नदी शहर की तरफ बढ़ रही है और इसको रोकने की विनती की थी। जिस पर गुरू नानक देव जी ने जलाल ख़ान लोधी को अपने इलाके में गौ हत्या रोकने के हुक्म दिए थे और सतलुज नदी को लुधियाना शहर से 7 मील दूर बहने के वचन किये थे।