जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू की गाड़ी का एक्सीडैंट, बाल-बाल बचे रिंकू। जालंधर वेस्ट के विधायक सुशील रिंकू की गाड़ी का एक्सीडैंट, बाल-बाल बचे रिंकू। जालंधर वैस्ट हल्के के विधायक सुशील रिंकू की गाड़ी का नवांशहर के निकट एक्सीडैंट हो गया है। दुर्घटना में सुशील रिंकू उनके गनमैन और ड्राईवर विककी यादव को चोटें लगी हैं। विधायक सुशील रिंकू और उसके ड्राइवर और गनमैन को नवांशहर के IVY हसपताल से फसट ऐड देने के बाद इन तीनों को छुटी दे दी गई है और जलंधर को अपने घर को रवाना हो गये ।जिला जलंधर के बैसट हलका के कांगरस पार्टी के विधायक सुशील रिंकू की गाडी का नवांशहर के नजदीक कसबा जाडला मे मुख्य मारग पर एक साईड से आ रहे टरैकटर ट्राली की टक्कर होने से विधायक सुशील कुमार रिंकू व कार का ड्राइवर अन्य एक गनमैन घायल हो गए। इन सभी घायलों को नवांशहर के IVY अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।