मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ने किसानों के हक में शहर में निकाली रैली

0
284

मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब ने किसानों के हक में शहर में निकाली एक विशाल जागरूकता रैली

विभिन्न संगठन जहां कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को समर्थन दे रहे हैं, वहीं आम लोगों को 26 जनवरी को दिल्ली जाने के लिए जागरूक करने के मकसद से मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब ने मोगा शहर में एक विशाल जागरूकता रैली निकालकर लोगों को दिल्ली जाने के लिए जागरूक किया। यह रैली शहर के प्रमुख बाजारों से होती हुई निकली। जिस दौरान अपने संबोधन में विभिन्न नेताओं ने केंद्र सरकार की इन काले कृषि कानूनों को लाने के लिए कटु आलोचना की।

मीडिया के साथ बातचीत के दौरान जत्थेबनदी के ओहदेदार जसवीर सिंह सहगल व बलदेव सिंह ने कहा कि जिस दिन से किसानों के धरना प्रदर्शन शुरू हुए हैं उसी दिन से उनकी जत्थेबन्दी मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन पंजाब भी किसानों को मेडिकल एड देने में उनकी सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए काले कृषि कानूनों को हर हाल में रद्द करना चाहिए।