मानस सेवा समिति जो की समय समय पर लोक भलाई के काम करती रही हेै कोरोना काल के समय भी मानस सेवा समिति कि तरफ से लोगो कि सेवा करने मे कोई कसर नही छोडी वही आज फिरोजपुर छावनी के वृद्धाआश्रम मे मानव सेवा समिति कि तरफ से वहां रहने वाले लोगों को नाश्ता उपलब्ध कराया। वहीं पर पत्रकारों से बात करते हुए हरीश गोयल जी ने बताया कि पंडित अंशु शर्मा जी और पूरी मानस सेवा समिति का धन्यवाद करता हूं जो हर बार यहाँ पे आते रहते हैं यहां भजनकीर्तन करते है और उन्हें वृद्ध लोगों की सेवा करना अच्छा लगता है इसीलिए वो यहां वृद्ध लोगों की सेवा करने आते रहते हैं और उन्होंने लोगों से अपील की कि जैसे मानव सेवा समिति गरीब लोगों और बुजुर्गों की मदद करते हैं सेवा करते हैं वैसे ही वह भी सेवा करे और पुण्य के भागी बने वहीं जब पंडित अंशु शर्मा ने अपने बात करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के समय में भी उनकी संस्था लोगों की सेवा के लिए आगे आई थी। इसके अलावा, समिति लोगों की सेवा के लिए लगातार मौजूद थी आज फिरोजपुर की मानव सेवा समिति ने वृद्धाआश्रम का दौरा किया और वहां रहने वाले लोगों को नाश्ता उपलब्ध कराया। ईस मोके पर पंडित अंशु शर्मा लवकेश शर्मा . विकास कुमार .जीवन शर्मा . बलकार गिल रजनी हांडा . स्वर्णलता . सुमन . नितु मोजुद थे ।