पशु पालन विभाग ने लम्पी स्किन बीमारी के विरुद्ध मेगा टीकाकरण मुहिम का 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया: लालजीत सिंह भुल्लर

0
77

अब तक 22,58,300 से अधिक गायों का टीकाकरण किया

टीकाकरण मुहिम 30 अप्रैल की निश्चित समय-सीमा से पहले की जायेगी पूरी

चंडीगढ़, 1 अप्रैलः

पंजाब का पशु पालन विभाग लम्पी स्किन बीमारी से बचाव के लिए चलाई जा रही मेगा टीकाकरण मुहिम को निर्धारित समय-सीमा से करीब महीना पहले मुकम्मल करने के नज़दीक पहुँच चुका है। विभाग ने अब तक राज्य में 25 लाख गायों का टीकाकरण करने का 90 प्रतिशत लक्ष्य पूरा कर लिया है।

इस सम्बन्धी अधिक जानकारी देते हुये पंजाब के पशु पालन मंत्री स. लालजीत सिंह भुल्लर ने बताया कि 15 फ़रवरी, 2023 को पशु पालन विभाग की 773 समर्पित वैटरनरी टीमों के साथ लम्पी स्किन बीमारी के विरुद्ध मेगा टीकाकरण मुहिम जंगी स्तर पर शुरू की गई थी, जिसको 30 अप्रैल, 2023 की निश्चित समय-सीमा से पहले मुकम्मल करने के लिए पूरा ज़ोर लगाया जा रहा है।

पशु पालन मंत्री ने बताया कि अब तक 22,58,300 से अधिक गायों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो 90 प्रतिशत बनता है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने इस मेगा टीकाकरण मुहिम के अंतर्गत राज्य की सभी 25 लाख गायों का टीकाकरण करने का लक्ष्य निश्चित किया था। उन्होंने विभाग के अधिकारियों और मुलाजिमों के अथक यत्नों की सराहना करते हुये कहा कि विभाग में आए नये वैटरनरी अफ़सरों और वैटरनरी इंस्पेक्टरों के कारण विभाग 30 अप्रैल के निर्धारित समय से पहले टीकाकरण मुहिम को पूरा करने के योग्य बनने जा रहा है।

इसी दौरान पशु पालन विभाग के प्रमुख सचिव श्री विकास प्रताप ने बताया विभाग द्वारा रोज़ाना 40,000 टीके लगाने का लक्ष्य निश्चित किया गया था और अब तक 9 ज़िलों बरनाला, फ़रीदकोट, फ़तेहगढ़ साहिब, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब, शहीद भगत सिंह नगर, पटियाला, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर और संगरूर में 100 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है और चार ज़िलों ने 90 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पार कर लिया है जबकि बाकी ज़िलों में करीब 80 प्रतिशत टीकाकरण मुकम्मल कर लिया गया है। श्री विकास प्रताप ने टीकाकरण मुहिम पर संतोष जताते हुये कहा कि बाकी सभी ज़िले अप्रैल महीने के दौरान टीकाकरण का 100 प्रतिशत काम पूरा कर लेंगे।