जिसका नेतृत्व राकेश गुप्ता प्रधान व्यापार सैल पटियाला द्वारा किया गया,
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और मोदी ने तमाम फैसले व्यापारियों के खिलाफ लिए हैं चाहे जीएसटी की बात हो चाहे नोटबंदी की बात हो अब किसान आंदोलन की बात हो यह सभी लोग मारु नीतियां हैं और यह तानाशाही रवैया से मोदी सरकार लोगों पर थोप रही है !
जिसका विरोध लंबे समय से हमारे किसान भाई कर रहे हैं मगर कहीं लोगों को यह लगता है कि शायद सिर्फ गांव के लोग ही इस विरोध में शामिल हैं ,शहरी नहीं मगर आज यह रोष प्रदर्शन कर पटियाला शहर निवासियों ने यह साबित किया है कि आज यह आंदोलन जन आंदोलन है ! गांव या किसान की बात नहीं हर वर्ग आज किसान का समर्थन कर रहा है और दिल से किसान के साथ है !