गुरु रविदास जी के 644 जन्म उत्सव उपलक्ष में नगर कीर्तन निकाला गया

0
226

आज मोगा के रविदास नगर गुरुद्वारा साहिब से एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया यह नगर कीर्तन गुरु रविदास जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे शहर में बड़ी ही श्रद्धा से निकाला गया बड़ी संख्या में श्रद्धा सहित लोगों ने भाग लिया गुरु साहिब के दर्शन करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया
Vl…कीमती लाल चुंबर रविदास कमेटी के सदस्य है तूने जानकारी साझा करते हुए कहा के गुरु जी के 644 जन्म दिवस के उपलक्ष में यह नगर कीर्तन निकाला जा रहा है प्रताप रोड होते हुए रेलवे रोड मेन बाजार होते हुए 9 नंबर में उठाओ वेदांत नगर जाकर समाप्त होगा
सभी शहर वासियों से अपील है कि वह गुरु साहिब के दर्शन करें गुरु जी की कृपा प्राप्त करें