खालसा कॉलेज वीमेन में सर्विस टू द ह्यूमैनिटी मिशन ऑफ सिखिज्म विषय पर लेक्चर करवाया गया

0
95

अमृतसर 15 जून

खालसा कॉलेज फॉर वूमेन में खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन के सहयोग से सर्विस टू दा ह्यूमैनिटी मिशन ऑफ सिखिज्म विषय पर विशेष लेक्चर का आयोजन किया गया।  कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर सुरिंदर कौर के सहयोग से करवाए गए प्रोग्राम के अवसर पर कवलजीत सिंह यूएसए ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की तथा खालसा ग्लोबल फाउंडेशन के कोऑर्डिनेटर सरबजीत सिंह विशेष मेहमान के रूप में हाजिर हुए। इस लेक्चर की शुरुआत कॉलेज की छात्रा द्वारा शबद गायन से की गई।

इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ सुरेंद्र कौर ने आए हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए संस्था की ओर से समाज कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की भरपूर प्रशंसा की। इस अवसर पर कवलजीत सिंह ने संबोधन करते हुए दुनियावी उदाहरण देकर गंभीर अध्यात्मिक फलसफे बारे विद्यार्थियों को अवगत करवाया।

उन्होंने सिख धर्म में मानवता की सेवा के संकल्प तथा गुरु की महत्ता के बारे विचार बताएं। जबकि सरबजीत सिंह ने संस्था द्वारा किए कार्यों के बारे अवगत कराया। लेक्चर के अंत में प्रिंसिपल सुरिंदर कौर द्वारा आए हुए मेहमानों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर रविंदर कौर, प्रोफेसर मनवीर कौर, डॉ सुमन नैयर, प्रोफेसर शारीना महाजन डॉक्टर जसविंदर सिंह, प्रोफेसर समनदीप कौर, डॉ नम्रता व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। प्रोग्राम का मंच संचालन डॉक्टर प्रदीप कौर ने किया।