खालसा कालेज में बैकिंग व वित्तीय सेक्टर को स्थापित रखने के लिए जरूरी हुनर विषय पर सेमिनार करवाया गया

0
104

अमृतसर 16 फरवरी

खालसा कालेज के पोस्ट ग्रेजुएट डिपार्टमेंट आफ कामर्स एंड बिजनेस एडमिनेस्ट्रेशन द्वारा बैकिंग व वित्तीय सेक्टर को कायम रखने के लिए जरूरी हुनर : असलियत के साथ एक मुलाकात विषय पर सेमिनार करवाया गया। कालेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह के सहयोग से आयोजित इस सेमिनार में कंवलजीत सिंह जोकि पंजाब बजाज फिनसर्व कंपनी के माहिर है से वित्तीय सेवाओं का विशाल व गहरा ज्ञान है ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य बैकिंग व वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए जरूरी अलग अलग हुनर के बारे मार्गदर्शन मुहैया करवाना था।उक्त प्रोग्राम डा. महल सिंह प्रिंसिपल व प्रोग्राम चेयरमैन के मार्गदर्शन में करवाया गया। इस अवसर पर विभाग के डा. एके काहलो डीन हेड व प्रोग्राम डायरेक्टर ने आए हुए उकत मेहमान का स्वागत किया। इस अवसर पर डा. अजय सहगल प्रोग्राम कोआरडीनेटर ने उक्त माहिर की जान पहचान करवाई तथा सहायक प्रोफेसर डा. सामिया ने मंच संचालन के साथ प्रोग्राम के विषय पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर कंवलजीत सिंह ने विद्यार्थियों के कल्याण व फायदे के लिए बजाज फिनसर्व द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए गए सीएसआर पहलकदमी के बारे प्रकाश डाला।  उन्होंने  विद्यार्थियों को आपसी तालमेल व कार्यस्थल के जरूरी हुनर को बेहतर बनाने के ढंगों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कामर्स विभाग के 100 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रोग्राम में भाग लिया व नौकरियों व इंटरव्यू के लिए जरूरी हुनर के बारे जानकारी हासिल की। प्रोग्राम के दौरान डा. स्वराज कौर, डा. दीपक देवगण, डा. पूनम शर्मा, डा. रछपाल सिंह व अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।