खालसा कालेज में नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा अनुवाद वर्कशाप आयोजित

0
97

अमृतसर 12 मार्च।

खालसा कालेज में नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की ओर से पुस्तक मेले के दौरान दो अनुवाद वर्कशाप का आयोजन किया गया। कालेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह के सहयोग से अायोजित इस वर्कशाप का मकसद दूसरी भाषाओं के साहित्य को पंजाबी में अनुवाद करना है। इसमें 18 अनुवादक पर एक रिसोर्स पर्सन शामिल हुए। नेशनल बुक ट्रस्ट की ओर से नवजोत कौर ने आए हुए मेहमान का स्वागत किया।

इसके बाद रिसोर्स पर्सन डा. सुखविंदर सिंह द्वारा अनुवाद कला के बारे बातचीत सांझी की गई। इस अवसर पर निंदर घुगियानवी ने अपने अनुभव को सांझे करते हुए अनुवाद संबंधी बारीकी पर बातचीत की। इस वर्कशाप में रिसोर्स स्कालर विद्यार्थियों की ओर से शिरकत की गई। इस अवसर पर नवजोत कौर ने कहा कि ट्रस्ट की ओर से बच्चों को साहित्य से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास समय समय पर किए जाते है। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए पुस्तकें प्रकाशित करना ट्रस्ट की  पहलकदमी रही है।

खालसा कालेज नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया की ओर से लगाई गई वर्कशाप के दौरान संबोधन करते हुए नवजोत कौर व साथ है डा. आत्म रंधावा व अन्य

इस वर्कशाप में पंजाबी अध्ययन विभाग के मुखी डा. आत्म रंधावा, डा. धनवंत कौर, डा. दीप जगदीप, रमनदीप कौर, संदीप सिंह, निंदर पाल सिंह, तजिंदर बावा, डा. गुरध्यान सिंह, मोहनी चावला, दीपक शर्मा, डा. गुरशिंदर, दया सिंह, डा. सुखदेव नागरा, हरकमलप्रीत सिंह, इआरतपाल सिंह, मंदीप सिंह, डा. मनिंदर सिंह व जोती शर्मा हाजिर थे। इस वर्कशाप के दौरान अनुवादक बाल साहित्य का अनुवाद करेंगे जो ट्रस्ट द्वारा जल्द ही बाल पाठकों के लिए प्रकाशित किया जाएगा।