खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं की ओर से वातावरण संबंधी सेमिनार करवाया गया

0
144

अमृतसर 4 जुलाई

खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल के अंतर्गत शिक्षण संस्थाओं श्री गुरु तेग बहादुर कालेज फार वूमैन, खालसा कालेज फार वूमैन व खालसा कालेज आफ एजूकेशन जीटी रोड में शुद्ध व साफ सुथरी आबो-हवा संबंधी जागरूक करने के लिए विश्व वातावरण दिवस को समर्पित  सेमिनार करवाया गया। श्री गुरु तेग बहादुर कालेज के प्रिंसिपल नानक सिंह, वूमैन कालेज प्रिंसिपल डा. सुरिंदर कौर व एजूकेशन कालेज में प्रिंसिपल डा. हरप्रीत कौर की अगुआई में करवाए गए उक्त समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों को जहां वातावरण की  संभाल के बारे प्रकाश डालते हुए मौजूदा हालात में दिन ब दिन हो रही वृक्षों की कटाई के कारण बढ़ रही तपिश के बारे बताया। वही उन्होंने कालेज में पौधे भी लगाए।

इस अवसर पर नानक सिंह ने कालेज स्टाफ व विद्यार्थियों के साथ मिल कर जहां अलग अलग तरह के पौधे लगाए  वही उनकी देखभाल व संभाल करने के बारे उत्साहित करते हुए कम से कम एक पौधा जरूर लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सेमिनार के अवसर पर वातावरण को साफ सुथरा व हरा भरा रखने संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए दूषित वातावरण के बढ़ रहे प्रभाव के कारण सेहत संबंधी होने वाले नुकसान से बचाव करने के लिए विचार सांझे किए।

इस तरह वूमैन कालेज के एनएसएस विभाग की ओर से रोटरी क्लब के सहयोग से वातावरण संबंधी आयोजित प्रोग्राम के अवसर पर प्रिंसिपल डा. सुरिंदर कौर ने क्लब की समूह सहयोगी टीम का स्वागत किया। उन्होंने समूह स्टाफ तथा विद्यार्थियों की मौजूदगी में पौधा लगाया। इस अ वसर पर प्रिंसिपल डा. सुरिंदर कौर ने वातावरण की संभाल संबंधी, वृक्ष लगाने व साफ सफाई के लिए उत्साहित करते हुए कहा कि वृक्ष कुदरत की ओर से दी गई एक अनमोल उपहार है, जिसके फलस्वरूप हम सभी सेहतमंद जीवन जी सकते है। यदि दिनोंदिन वृक्षों की गिनती कम होती गई तो आने वाले समय में मानवता के लिए भयानक परिणाम सामने आ सकते है। जिसके लिए जीव जंतु व मानवता के अस्तित्व को बरकार रखने के लिए समाज के लिए वृक्ष अति जरूरी है। इस अवसर पर एनएसएस के प्रोग्राम अधिकारियों ने क्लब के सदस्यों समूह स्टाफ व विद्यार्थियों का आभार जताया।

इसके अलावा एजूकेशन कालेज के प्रिंसिपल डा. हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को वातावरण संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि किस तरह हम छोटी छोटी गतिविधियों के साथ अपने वातावरण को और भी साफ बना सकते है। उन्होंने कहा कि हम सभी को अधिक से अधिक वृक्ष  लगाने चाहिए। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित व शुद्ध वातावरण में रह सके। यदि वृक्ष है तो जीवन सुरक्षित है। इस अवसर पर कालेज की हरियावल को चार चांद लगाने के लिए पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने वातावरण को साफ  सुथरा रखने संबंधी व इसको बचाने का संदेश देते हुए वातावरण की महत्ता को दर्शाते हुए चार्ट प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त संस्थाओं ने पौधे लगाने के बाद इनकी देखभाल का भी प्रण लिया।

कैप्शन

श्री गुरु तेग बहादुर कालेज फार वूमैन में प्रिंसिपल नानक सिंह स्टाफ के साथ मिल कर पौधा लगाते हुए व खालसा कालेज फार वूमैन में प्रिंसिपल डा.  सुरिंदर कौर पौधा  लगाते हुए साथ है कालेज स्टाफ व अन्य तथा अन्य अलग अलग दृश्य