कूड़े के ढेरों से मोहल्ला शेरवाला गेट के वार्ड नंबर 2 के लोग नारकीय जिंदगी जीने को हैं मजबूर-अवि राजपूत

0
178

 

कपूरथला( गौरव मढ़िया )

पैरिस कहे जाने वाला कपूरथला शहर के निवासी गंदगी के ढेरो कि वजह से नारकीय जिंदगी जीने को मजबूर है।उक्त बाटे यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत ने मोहल्ला शेरवाला गेट के वार्ड नंबर 2 में शिव मंदिर के सामने लगे कूड़े के ढेर के लिए नगर निगम को कोसते हुए कही।उन्होंने कहा कि नगरनिगम के अधिकारी यह बात बार-बार कहते नहीं थकते कि वह युद्ध स्तर पर शहर का विकास करने तथा शहर को खूबसूरत बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। लेकिन इसके उलट नगर निगम के विकास कार्यों की पोल मोहल्ला शेरवाला गेट के वार्ड नंबर दो में शिव मंदिर के सामने लगे कूड़े के ढेर में खुलती है।यहां पर लगे कूड़े के ढेरों से राहगीरों और रोजाना मंदिर में आने जाने वाले सैंकड़ो श्रधालुओ का जीना दूभर हो गया है।अवि राजपूत ने बताया कि गंदगी के इस ढेर के हमेशा इस जगह पर लगे रहने कारण वहां के निवासियों,दुकानदारों राहगीरों काे गंदगी, बदबू के कारण नारकीय जिंदगी व्यतीत करनी पड़ रही है।वहीं आवारा पशु इस गंदगी को बिखेर देते हैं तथा मच्छरों की भरमार के कारण बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है।उन्होंने बताया कि शहर के मार्कफैड रोड, अमृतसर रोड,जलोखना चौंक,कांजली रोड,शालीमार बाग के इलावा और कई जगहों पर गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे रहते हैं।