ओमान में फसी लड़कियों की वतन वापसी के लिए औजला ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र मसले का हल नहीं निकलने पर विदेश मंत्रालय में देंगे धरना

0
217

ओमान में फसी लड़कियों की वतन वापसी के लिए औजला ने विदेश मंत्री को लिखा पत्र मसले का हल नहीं निकलने पर विदेश मंत्रालय में देंगे धरना औजला अमृतसर 24 नवम्बर (मनी शर्मा)- अमृतसर से मेंबर पार्लिमेंट गुरजीत सिंह औजला ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को एक पत्र लिखकर ओमान में फंसी बेसहारा और मजबूर औरतो की तरफ ध्यान करवाते बताया कि घर से रोजी रोटी की खोज में गई यह मजबूर लड़कियां और औरतें शारीरिक और मानसिक यत्नों का शिकार हो रही है उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि उन्होंने इससे पहले 9 जून 15 जून 22 अक्टूबर को ईमेल पर पत्र लिखकर इस गंभीर मामले के हल के लिए कदम उठाने ओर इन मजबूर हुई औरतों को वापिस भारत लाने की अपील की थी पर भारत सरकार के ना समर्थन बरताव के कारण इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला जा सका। औजला ने कहा कि सरबत का भला ट्रस्ट के एम.डी. एस. पी. सिंह की तरफ से सरकार को विश्वास दिलवाया गया कि इन लड़कियों को वतन वापसी का सारा खर्चा उठाने को वह तैयार हैं पर भारत सरकार की कोशिश के बिना यह संभव नहीं हो सकता। औजला ने इन लड़कियों की वतन वापसी के लिए भारत सरकार को जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील करते कहा कि अगर इस संबंदी विदेश मंत्रालय ने कोई ठोस कदम ना उठाया तो ओमान एंबेसी के बाहर रोस धरना देंगे, जिसकी जिमेवारी विदेश मंत्रालय की होगी।