इलाका निवासियों ने भी बीजेपी अध्यक्ष विनय शर्मा का किया पूर्ण तौर से त्याग

0
255

मोगा सभी स्थानीय निवासियों ने किया वाईकाट
आज मोगा पंजाब 29 दिसंबर (……..) सिटी साउथ थाना अंतर्गत पड़ते बीजेपी जिला अध्यक्ष विनय शर्मा के घर का घेराव किए किसानों द्वारा लगभग 3 महीने पूरे होने को है बता दें कि लगभग बीजेपी के सभी सदस्य के घर का घेराव पंजाब में कृषि कानूनों को लेकर जारी था और एक महीना होने को है पूरे भारत के किसान कृषि कानूनों को लेकर दिल्ली में दिन रात डटे हुए हैं
इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है मोगा में विनय शर्मा के घर का गिराओ किसानों द्वारा किया ही था मगर अब वहां के निवासियों ने भी विनय शर्मा का पूर्ण तौर से वाईकाट( त्याग )का एलान कर दिया गया है आइए देखते हैं स्थानीय निवासी तथा किसानों का क्या कहना है