Site icon Live Bharat

The team sent by the health department from Chandigarh in Moga sealed 2 warehouses in Moga!

मोगा में चंडीगढ़ से सेहत विभाग द्वारा भेजी टीमो ने मोगा में देसी घी के गोदामों पर की रेड भरे सेम्पल ! 2 गोदाम किये सील ! और एक क्विंटल के करीब एक्सपायर डेट के देसी घी किआ आग के हवाले !

मोगा में आज चंडीगढ़ सेहत विभाग से भेजी गई मोगा में दो टीमो ने मोगा में दो अलग अलग देसी घी की कारोबारियो पर रेड की ! वहीँ इस गोदामों से सेहत विभाग की टीम ने तायल तायल एजेंसी और अरोरा एंटरप्राइज पर भी रेड की ! वहीँ सेहत विभाग को वहां भारी मात्रा में अलग अलग कम्पनियो के देसी घी और वनस्पति आयल था वहीँ उन्होंने दोनों गोदामों में 3000- 3000 लिटर घी सील किआ और उनके सेम्पल ले लिए ! वहीँ तायल एजेंसी से उनको इ क्विंटल के करीब एक्सपायर घी जिसको मौके पर ही विभाग ने आग के हवाले किआ गया ! वहीँ तायल एजेंसी पर जब सेः विभाग ने रेड की तो वहां अलग अलग कम्पनी के घी जो की एक्सपायर डेट के मिले ! विभाग के अधिकारिओ से पूछने पर दूकानदार ने कहा की यह कम्पनी को वापिस नहीं जा सकते !लेकिन घी कारोबारी ने एक्सपायर घी को दुसरे स्टॉक में ही रखा गया था वहीँ उनकी डेट भी मिटाई हुई थी ! वहीँ जब सेहत विभाग ने पूछा की जादातर के डेट के केवल साल ही मिटाए हुए तो उनका जवाब था की घी की चिकनाई से खुद ही हट मिट जाती ! जिसके चलते सेहत विभाग ने इनके सेम्पल भर के उनका घी सील कर दिया गया ! वहीं इस मामले में टीम अधिकारी अमित जोशी ने बताया की चंडीगढ़ से सेहत विभाग द्वार उनको मोगा के रेड करने के लिए कहा गया था जिनकी उनके पास शिकायत है वो फरीदकोट से है और उनके साथ संगरूर से इम आई है उन्होंने बताया की तायल एजेंसी और अरोरा इंटरप्राइसेस पर रेड की और दोनों टीमो ने वहां से सेम्पल ले कर दोनों गोदामों से करीब 6000 लिटर घी सील कर दिया और तायल के पास उनको एक क्विंटल के करीब घी जो एक्सपायर था और उसको घी को आग के हवाले किया गया ! वहीँ आगे की करवाई रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी !

Exit mobile version