Police seizes large consignment of foreign pistols, arrested an alleged terrorist & arms smuggler

0
154

पंजाब में हथियारों की सप्लाई के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं वहीं इस और पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई जहां डीएसपी हरविंदर सिंह द्वारा कठू नंगल एरिया में नाकाबंदी की गई थी वही तेज रफ्तार से आ रही i20 कार को जब रोका गया और जब उस कार की तलाशी ली गई तो

उसमें से पुलिस को दो नायलॉन के बैग मिले जिसमें 48 विदेशी पिस्टल 35 मैगजीन 145 राउंड्स बरामद किए और एक युवक जो घोटाले का रहने वाला जगजीत सिंह जिस को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया उस्ताद से पता चला कि इसके संबंध कुछ टेररिस्ट जो यूएसए और पाकिस्तान में रहते हैं उनके साथ है वही उनके द्वारा बताया गया कि यूएसए में रहने वाले एक युवक के साथ उसके संबंध थे जिसके द्वारा यह वापस लाई गई फिलहाल पुलिस द्वारा कहा गया कि इनको माननीय अदालत में पेश करके इसका रिमांड लिया जाएगा और उससे पूछताछ की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि इतने हथियार क्यों लाए गए हैं और इनकी क्या प्लानिंग है