Site icon Live Bharat

Harjeet Singh Mansa, who has been climbing the tower for 69 days, came down from the tower today

पिछले 69 दिनों से लगातार ईटीटी टेट पास बेरोजगार अध्यापक यूनियन के 2 मुलाजिमों द्वारा बीएसएनएल के टावर पर चढ़कर रोष प्रदर्शन किया जा रहा था नौकरियों के खातिर जबकि सरकार को 1 दिन भी इनकी दशा नहीं दिखी प्रशासन के कुछ अधिकारी जरूर पहुंचे लेकिन खानापूर्ति करते नजर आए वहीं दूसरी राजनीतिक पार्टियों के लोग भी पहुंचकर सिर्फ खबरों तक ही सीमित रहे मगर हरजीत सिंह मानसा जो के बड़ी गर्मी के कारण हालत नाजुक बनी हुई थी आज वह टावर से नीचे उतर आए हैं भारी पुलिस बल की मौजूदगी में वह नीचे उतरे और पुलिस द्वारा मीडिया कर्मियों को बीएसएनएल दफ्तर के अंदर तक दाखिल ना होने दिया एस्से डाकघर में पहुंच रहे लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा क्योंकि परीक्षा के दिनों में विद्यार्थियों ने डाक द्वारा अपने परिचय यूनिवर्सिटी ओं में भेजने थे वह भी यहां खड़े इंतजार करते नजर आए पुलिस विभाग मीडिया को रोकना चाहता था उसका खामियाजा विद्यार्थियों को भी भुगतना पड़ा

Exit mobile version