..मोगा पुलिस ने कुछ दिन पहले बाघापुराना में किसान की गोली मार कर हत्या करने वाले 4 अरोपियो को गिरफ्तार किआ ! कालू गेंग का चार अरोपियो गिरफ्तार कर ऊनके पास से हत्या में इस्तमाल पिस्टलके अलावा एक राइफल और तेजधार हथ्यार बरामद किये !
मोगा के थाना साउथ सिटी ने कुछ दिन पहले कस्बा बाघापुराना के गाँव समालसर में खेतो में किसान की हत्या करने वाले कालू गेंग के ४ लोगो को गिरफ्तार किया ! वही किसान की हत्या करने वाले अमरजीत कद्दू और परदीप काला पर लाख का इनाम भी रखा गया था जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से वो पिस्टल भी बरामदकर ली जिससे किसान केवल सिंह की हत्या कर दी गयी ! वहीँ पुलिस ने सभी अरोपियो को गिरफ्तार कर आज मोगा की अदालत में पेश कर उनका २ दिन का रिमांड हासिल किआ !वहीँ इस मामले में मोगा के थाना सिटी साउथ के थानेदार बलराज मोहन ने बताया की उनके ए एस आई के पास नाके के दौरान गुप्त सुचना मिली थी की मोगाकी एक ग्राउंड में कुछ लोग हथ्यार ले कर बैठे है और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है ! जिसके चलते मौके पर जा उनको गिरफ्तार करने लगे तो वहां से भागने लगे तो उनमे से चार अरोपियो को गिरफ्तार किया गया ! वहीँ उन्होंने ने बताया की कुछ दिन पहले बाघापुराना के समालसर में एक किसान की गोली मार कर हत्या करने वाले अमरजीत कद्दू और परदीप काल को भी गिरफ्तार क्र लिया ! और उनके साथिओं को भीगिरफ्तार क्र लिया १ बलराज मोहन ने बताया की यह इंटर स्टेट गेंग है और लुट पाट की वारदात को अंजाम देते है ! और उस दिन भी किसान के खेत से बेग ले कर भागे थे !