मेडिकल कॉलेज को हाईकोर्ट ने कहा 24 को पेश करें रिपोर्ट, शवों की अदला-बदली का मामला

0
262

अमृतसर के गुरु नानक अस्पताल में शवों की अदला-बदली मामले में बुधवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें अमृतसर मेडिकल कॉलेज ने कोई भी रिपोर्ट कोर्ट में नहीं सौंपी और कहा ज्यूडिशियल जांच चल रही है। प्रीतम सिंह के परिवार के एडवोकेट राजीव मल्होत्रा ने बताया हाईकोर्ट ने मेडिकल कॉलेज से पूछा है कि क्या प्रीतम सिंह जिंदा है तो जवाब में मेडिकल कॉलेज ने कहा कि वह जिंदा नहीं है।

जब पूछा कि क्या अमृतसर में मौजूद अस्थियां प्रीतम सिंह की हैं तो कहा जानकारी नहीं है तो जब प्रीतम सिंह की जगह जिस महिला का शव भेजा गया था उसके संस्कार के बारे में कहा कि जानकारी नहीं है तो कोर्ट ने कहा जांच क्या चल रही है। अब 24 जुलाई को दोबारा कोर्ट में रिपोर्ट पेश करने को कहा।