एक बार दान किया हुआ खून चार ज़िंदगियां बचा सकता है – चेतन सिंह जोड़ामाजरा

0
145

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने खूनदान कैंप का उद्घाटन किया

चंडीगढ़, 5 दिसंबर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, पंजाब चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने यह कैंप पंजाब एड्स कंट्रोल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से लगाए खूनदान कैंप का उद्घाटन किया। यह कैंप पंजाब स्टेट ब्लड ट्रांसफ्यूजन काउंसिल के सहयोग से लगाया गया, जिसमें पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के कर्मचारियों ने पंजाब भर से भाग लिया। इस दौरान चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि खून हमेशा रजिस्टर्ड ब्लड सैंटरों से ही लिया जाए, क्योंकि इन सेंटर्स में कई बीमारियों की जांच की जाती है और रिपोर्ट सही होने के बाद ही व्यक्ति को ब्लड दिया जाता है। पंजाब में 161 रजिस्टर्ड ब्लड सैंटर चलाए जा रहे हैं, जिनमें से 46 सरकारी, 7 मिल्ट्री और 108 प्राइवेट ब्लड सैंटर चलाए जा रहे हैं।

चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने एसोसिएशन द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक खूनदान कैंप लगाकर कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। दान किया हुआ खून चार ज़िंदगीयां बचा सकता है। पंजाब एड्स कंट्रोल एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष जसमेल सिंह देओल ने कहा कि उनकी यूनियन एड्स पीड़ितों के इलाज में मदद करने के अलावा खूनदान जैसे समाज कल्याण के काम भी करती है। इस अवसर पर पंजाब स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी की प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्रीमती नीलिमा, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रणजीत सिंह, नैशनल हैल्थ मिशन, पंजाब के डायरैक्टर डा. एस.पी. सिंह, सिविल सर्जन मोहाली डॉ. आदर्शपाल कौर, एडीशनल प्रोजैक्ट डायरैक्टर डॉ. बॉबी गुलाटी विशेष रूप से उपस्थित थे। इनके अलावा महासचिव गुरजंट सिंह, मुख्य सलाहकार महिंदर पाल सिंह, वित्त सचिव कंवलजीत सिंह, मनीष यादव, मीडिया सचिव मनीश कुमार, कोर कमेटी सदस्य आशु गर्ग, सुरिंदर सिंह, राजन, रमनदीप कौर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।