नैतिक मूल्य अपना कर ही हो सकती है सच्ची फोटो पत्रकारी : रघु राय

0
150

नैतिक मूल्य अपना कर ही हो सकती है सच्ची फोटो पत्रकारी : रघु राय

खालसा कालेज में रघु राय ने विद्यार्थियों को बताए फोटो पत्रकारिता के गुर

अमृतसर 3 दिसंबर

खालसा कालेज के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग द्वारा विश्व प्रसिद्ध फोटो पत्रकार रघु राय, विरासत संभाल माहिर गुरमीत संघा राय व फिल्मकार अवनी राय का रूबरू समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान रघु राय के फोटो पत्रकारिता के सफर की पेशकारी करती अवनी राय द्वारा बनाई गई दस्तावेजी फिल्म रघु राय : एन अनफ्रेमेड पोट्रेट दिखाई गई।

विद्यार्थियों के साथ अपने 50 साल से लंबे फोटो पत्रकारिता के सफर के यादगारी पल सांझे करते हुए रघु राय ने कहा कि उनके समूचे सफर का आधार उनके अभिभावकों की ओर से सिखाई गई कदर कीमतें रहे है। उन्होंने कहा कि मैंने जो भी किया दिल की आवाज सुन कर किया। उन्होंने कहा कि उनके समय में किसी पत्रकार के किसी राजनीतिक या व्यापारिक हस्ती के साथ नजर आना भी पाप समझा जाता था। जब पत्रकार के निकटता किसी से बढ़ जाती है तो उसकी पत्रकारिता में उसके बारे गिरावट आ जाती है। उन्होंने पत्रकारिता के विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि किसी भी घटना की रिपोर्टिंग करते समय सिर्फ अपने दिल की आवाज सुने ताकि वह ईमानदारी से पत्रकारी कर सके।

विरासती इमारतों की संभाल के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रसिद्धि प्राप्त कंजरवेशन आर्कीटैक्ट गुरमीत संघा राय ने कहा कि उनका पालन पोषण चाहे पंजाब में नहीं हुआ पर वह बचपन से ही गुरदासपुर स्थित अपने ननिहाल गांव से जुड़े रहे। इस तरह उन्होंने अपने पूर्वजों के साथ बहुत समय गुजारा व उनसे पंजाबियत वाले दया, सहचार, भाईचारे व उसूल पर पहरा देने वाली नैतिक मूल्य सीखे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी चाहे किसी भी क्षेत्र में जाने पर उनकी सफलता का पैमाना उनकी ओर से अपनाए गए पारिवारिक मूल्यों से ही निर्धारित किया जाएगा। उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि विरासत को संभालने में पंजाबी लापरवाह रहे है। उनको पंजाब की पुरातन विरासत की निशानदेही करने व उनकी संभाल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि नई पीढ़ी अपनी विरासत संभालने के प्रति अधिक सचेत हो।

इस अवसर पर रघु राय के फोटो पत्रकारिता के सफर का अलग अलग पड़ाव को बयान करती दस्तावेजी फिल्म दिखाई गई। फिल्मकार अवनी राय ने कहा कि कुछ सहपाठियों के सुझाव पर उन्होंने रघु राय के बारे दस्तावेजी फिल्म बनानी शुरू की जिसको बनाने म ें करीब छह साल लग गए। इसमें उनकी ओर से वर्ष 1984 में हुई भोपाल गैस त्रासदी की मौके पर जाकर की गयी फोटो पत्रकारिता को खास तौर पर दर्शाया गया है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से खंीची गई तस्वीरों ने दुनिया को इस त्रासदी की भयानकता से रूबरू क रवाया। जिसका असर आज तक जारी है। अवनी राय ने कहा कि रघु राय के साथ कश्मीर जाकर उन्होंने पहली बार वहां के हालात देखे जो बाद में उनकी फोटोग्राफी व फिल्मकारी का महतवपूर्ण विषय बने। रघु राय पर बनाई गई दस्तावेजी फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई फिल्म उत्सव में प्रशंसा हासिल कर चुकी है। अवनी राय आजकल देश के विभाजन से संबंधित दस्तावेजी फिल्म बना रहे है।

इस अवसर पर मेहमानों का स्वागत करते हुए कालेज प्रिंसिपल डा. महल सिंह ने कहा कि रघु राय की फोटो पत्रकारिता द्वारा सामने आई तस्वीरें समूचे रूप में ऐतिहासिक दस्तावेज है। उन्होंने अपनी तस्वीरों के माध्यम से घटनाओं की त्रासदी को दुनिया के सामने लाया। इन तस्वीरों के माध्यम से दुनिया उन घटनाओं की असलियत देख सकी।

उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ऐसे समारोह विद्यार्थियों के बहुपक्षीय विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। विद्यार्थियों को थ्यूरी के साथ साथ प्रेक्टिकल अनुभव हासिल करने का अवसर मिलता है। कालेज के डीन अकादमी मामले डा. तमिंदर सिंह भाटिया ने रस्मी धन्यवाद करते हुए कहा कि रघु राय की तस्वीरों व पुस्तकों के माध्यम से उन्होंने बचपन से ही दुनिया को देखने व समझने का नजरिया हासिल किया। आज कालेज के लिए मान की बात है कि वह रघु राय, गुरमीत संघा राय व अवनी राय कालेज के परिसर में आकर उनके साथ वह अनुभव सांझे कर रहे है।। उन्होंने इस समारोह के आयोजन के लिए पत्रकारिता व जनसंचार विभाग को बधाई दी।

इससे पहले मंच संचालन करते हुए बीए जर्नलिज्म की छात्रा साक्षी शर्मा ने समारोह की शुरूआत की। विद्यार्थी जश्नप्रीत सिंह ने रघु राय की फोटो पत्रकारिता के बारे हाजिर श्रोताओं को जानकारी दी। पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के इंचार्ज प्रो. जगदीप सिंह ने विचार चर्चा शुरू करते हुए रघु राय, गुरमीत संघा राय व अवनी राय के काम के अलग अलग पक्षों के बारे प्रकाश डाला। विद्यार्थियों ने फोटो पत्रकारिता, विरासत संभाल व फिल्मकारी के बारे गंभीर सवाल पूछे जिनके तीन मेहमानों ने जवाब दिए। विभाग के प्रो. इंचार्ज जसप्रीत कौर ने कहा कि विभाग की ओर से भविष्य में इस तरह के समारोह का आयोजन किया जाता रहेगा। ताकि विद्यार्थियों को पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए तैयार किया जा सके।

इस अवसर पर कालेज के ओएसडी सुखमीन बेदी, पंजाबी विभाग के मुखी डा. आत्म रंधावा व शारीरिक शिक्षा विभाग के मुखी डा. दलजीत सिंह विशेष रूप में हाजिर रहे। पत्रकारिता विभाग के स्टाफ सदसयों प्रो. राहुल पांडे, प्रो. शिवम जोशी, प्रो. फेरी भाटिया, प्रो. राजेश तलवार, दविंदर सिंह, लवजीत कौर ने समाराेह को सफल बनाने में योगदान दिया।

कैप्शन

खालसा कालेज में करवाए गए समारोह के अलग अलग दृश्य