बाइक चलाकर चंडीगढ़ से प्रतापगढ़ पहुंचा कोरोना पॉजिटिव

दोस्त का प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन करने का विरोध करने लगे ग्रामीण

0
348

कोरोना पाजिटिव एक युवक बुधवार देर शाम बाइक से दोस्त के साथ चंडीगढ़ से प्रतापगढ़ पहुंच गया। चंडीगढ़ के डाक्टरों से इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। वह गांव में प्राथमिक विद्यालय के गेट पर रुका था। खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भागकर मौके पर पहुंची। रात में ही उसे एंबुलेंस से प्रयागराज के कोटवा बनी में तैयार कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया। उसके साथ आए दोस्त को प्रशासन ने क्वारंटीन करा दिया है। उसका भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। 

उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे नेवली गांव निवासी 34 साल का युवक चंडीगढ़ के सेक्टर 56 में अपनी बहन के यहां रहता था। वह टेंपो चलाता है। तीन मई को उसे गले में दर्द और सर्दी-जुकाम की शिकायत हुई। इस पर वह चंडीगढ़ सिटी अस्पताल में दवा लेने के लिए गया। वहां डाक्टरों ने चेकअप के बाद शक होने पर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। नाम-पता और मोबाइल नंबर नोट करने के बाद उसे घर भेज दिया गया।
रात में वह जीजा के घर रुका। चार अप्रैल को वह बाइक से रायबरेली निवासी अपने दोस्त के साथ प्रतापगढ़ के लिए निकल पड़ा। बुधवार सुबह उसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई। इस पर चंडीगढ़ सिटी अस्पताल के डाक्टरों ने उससे संपर्क किया। फोन करने पर युवक ने बताया कि वह गांव के लिए निकल गया है और रास्ते में है। उधर, युवक की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद चंडीगढ़ में प्रशासन ने उसके जीजा का घर सील कर दिया।

इसकी जानकारी युवक को भी हो गई। बुधवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे वह अपने गांव पूरे नेवली पहुंचा। घर न जाकर उसने प्राथमिक विद्यालय के गेट पर बाइक रोक दी और प्रधान को पूरे मामले से अगवत कराया। मौके पर पहुंचे प्रधान ने चंडीगढ़ के डाक्टरों से संपर्क किया तो स्थानीय चिकित्साधिकारियों का नंबर मांगा गया। चंडीगढ़ के सिटी अस्पताल प्रशासन ने सांगीपुर सीएचसी के अधीक्षक डा. अभिषेक से बात करने के बाद युवक के कोरोना पीड़ित होने की जानकारी दी।

बाद में उसकी सारी डिटेल मेल से भेजी। इस पर सांगीपुर सीएचसी से स्वास्थ्य विभाग की टीम भागकर गांव पहुंची। खबर पाकर फोर्स के साथ लालगंज सीओ और एसडीएम भी पहुंच गए। रात में ही युवक को एंबुलेंस से प्रयागराज के कोटवा बनी में तैयार कोविड-19 अस्पताल भेज दिया गया। युवक के साथ बाइक से आए उसके दोस्त को प्रशासन ने क्वारंटीन करा दिया है। उसका भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा जाएगा। सीएमओ डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि कोराना पीड़ित युवक को प्रयागराज भेजा जा रहा है। गांव में एहतियान लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ दवाओं का छिड़काव कराया जाएगा। युवक का यात्रा इतिहास भी जुटाया जा रहा है। 

दोस्त का प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन करने का विरोध करने लगे ग्रामीण

चंड़ीगढ़ से कोरोना पाजिटिव युवक के साथ आए रायबरेली निवासी उसके दोस्त को स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरे नेवली गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटीन करने लगी। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि युवक चंडीगढ़ से कोरोना पीड़ित के साथ आया है। ऐसे में इसे प्रयागराज भेजा जाए या फिर प्रतापगढ़ ले जाया जाए। खबर लिखे जाने तक अफसर ग्रामीणों को समझाने में जुटे थे। 

चंडीगढ़ से चला आया बाइक चलाकर, नहीं हुई कोई दिक्कत

कोरोना पाजिटिव युवक चंडीगढ़ से बाइक चलाकर दो दिन में प्रतापगढ़ स्थित अपने गांव पूरे नेवली पहुंच गया। रास्ते में उसे स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं हुई। हालांकि रास्ते में बीच-बीच में उसका दोस्त भी बाइक चलाता रहा। जीजा को फोन करने के बाद घर सील होने की जानकारी मिलने के बाद उसे खुद के कोरोना पीड़ित होने का एहसास हो गया था। यही कारण था कि वह बाइक से सीधे घर नहीं गया, बल्कि प्राथमिक विद्यालय के गेट पर खड़ा हो गया और प्रधान को पूरे मामले से अवगत कराया। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के आने के बाद वह अस्पताल ले जाने के लिए कहता रहा। 
ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सैनिटाइज होगा गांव 
पूरे नेवली गांव में चंडीगढ़ से कोरोना पाजिटिव युवक के आने के बाद स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया। हालांकि पाजिटिव युवक ने खुद सतर्कता बरती और किसी से नहीं मिला। वह प्राथमिक विद्यालय के गेट पर ही खड़ा रहा, लेकिन इसके बाद भी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्कूल के आसपास के घरों में रहने वाले लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ ही गांव को सैनिटाइज करेगी। सीएमओ डा. अरविंद श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार सुबह लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के साथ गांव को सैनिटाइज किया जाएगा।