Today, the flag march was taken out by the police of Mohakampura police station of Amritsar

0
207

आज अमृतसर के थाना मोहकमपुरा कि पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया उनके द्वारा कहा गया कि आज डिप्टी कमिश्नर द्वारा एक मीटिंग की गई है जिसमें 6 जून को लेकर उनकी ड्यूटी लगाई गई है और उन्होंने कहा कि 6 को सभी अमन और प्रेम से मनाएं जिस के संबंध में उनके द्वारा यह फ्लैग मार्च निकाला गया वही यहां पर मंदिर और गुरुद्वारों पर भी उनके मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई है और यहां के महत बार जो लोग हैं उनकी भी ड्यूटी लगाई गई है कि कोई भी व्यक्ति को शरारत ना करें जिससे सुखानी घटना हो सके जिसके चलते उनके द्वारा अपने इलाके पर पूरी नजर रखी जा रही है