बटाला पुलिस ने एक व्यक्ति को 375 पेटी नजायज शराब , एक ट्रैक्टर ट्रॉली और रिवाल्वर समेत किया काबू

0
192

.नगर निगम चुनाव के चलते नजायज शराब बेचने वालों की तरफ से भी अपने काम मे तेज़ी लाई जाती है लेकिन वही चुनाव कमीशन की हिदायतों के अनुसार पंजाब पुलिस भी पूरी तरह चौकन्नी होकर ऐसे अनसरो के खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई कर रही है इसी के चलते बटाला पुलिस को उस समय बड़ी कामयाबी हासिल हुई जब मुखबिर खास की इतलाह पर सी आई ए स्टाफ बटाला की तरफ से नाकेबंदी के दौरान गांव कोहाली में एक ट्रेक्टर ट्रॉली को शक के आधार पर रोक कर चैकिंग की गई तो उसमें से 375 पेटी नजायज शराब फर्स्ट चॉइस मारका हरयाणा की बनी बरामद की गई और ट्रेक्टर चालक मेहकदीप सिंह से एक रिवालर 32 बोर और 10 जिंदा कारतूस बरामद किये गए वही एस एस पी बटाला रछपाल सिंह ने बताया के इस केस में तीन लोगों को नामजद किया गया जिसमें से एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया है और बाकी दो की तलाश जारी है