बटाला के एक नौजवान की प्लास्टिक डोर ( पतंग डोर) की वजह के साथ हुए सड़क हादसे में हुई मौत का मामला आया सामने, नौजवान विक्रम जो हलवाई का काम करता था और बीते कल वह छोटे हाथी और सवार ढिंढोरे अपने काम से वापिस आ रहा था कि अचानक रास्ते में लटक रही प्लास्टिक डोर ( पतंग डोर) उसके कान के साथ डोर अड़चन के साथ वह चलते छोटे हाथी से सड़क पर गिर पड़ा इस हादसे में नौजवान को गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई
बटाला के मोनिया मुहल्ला का रहने वाला 30 साल का नौजवान विक्रम जिस की बीते कल प्लास्टिक डोर ( पतंग डोर) की वजह के साथ हुए सड़क हादसे में हुई मौत के परिवार में ग़मी का माहौल है और परिवार में पीछे पत्नी और एक 8साल की बेटी है
मृतक का परिवार वालों ने कहा कि वह परिवार में कमाने वाला था और मृतक का परिवार माँग कर रहा है कि इस जानलेवा डोर और सरकार और प्रशाशन की तरफ से सख्ती के साथ पाबंदी लगाई जाये क्योंकि ने पहला भी कई लोगों की जान इस डोर ने के लिए और अब उन का भी जीव इस डोर की वजह के साथ अपनी जान गुमा बैठा |वहां ही इलाको के लोगों ने और मृतक के रिश्तेदार मृतक नौजवान के परिवार की माली मदद की अपील सरकार के पास से कर रहे हैं |