अमृतसर के झब्बाल रोड पर हुए चोरी

0
269

अमृतसर के चबाल रोड पर तीन चोरों ने एक दुकान पर सेंध लगाई और दुकान पर पड़े हुए पैसे और महंगे जूते लेकर फरार हो गए जाते जाते चोर दुकान का डीवीआर भी साथ ले गए लेकिन साथ वाले लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की शटर तोड़ने की सारी हरकत कैद हो गयी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

और जूतों से भरे भोरे बाहर लेकर आने की वीडियो भी कैद हो गयी जाते जाते चोर दुकान के अंदर लगे डीवीआर भी साथ ले गए दुकान के मालिक हरीश के मुताबिक जल्द से जल्द चोर को पकड़े जाना चाहिए पुलिस के इंस्पेक्टर का कहना है कि जूतों की दुकान में तीन युवक घुसे जिनकी वीडियो उनके पास पहुंची है उनके दुवारा मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है