थाने में NRI लड़की ने कर दी पिटाई, अब करवा रहे राजिंदरा अस्पताल में दवाई पुलिस ने थाने बुलाकर करवाई

0
221

पटियाला के सरहद रोड पर रहने वाले एक सुमित गुप्ता नामक व्यक्ति ने अनाज मंडी थाना पुलिस के ऊपर लगाए एक एनआरआई लड़की से मारपीट करवाने के आरोप वही मारपीट होने के बाद सुमित गुप्ता को आई गंभीर चोटें हैं और के परिवार की मेंबरों की तरफ से उसे इलाज के लिए करवाया गया सरकारी राजेंद्रा अस्पताल में दाखिल।

वही सुमित गुप्ता ने बताया कि मेरे ऊपर उस एनआरआई ब्राजील की रहने वाली लड़की ने मारपीट की और मुझे गंभीर चोटें लगी इसीलिए मैं आज राजेंद्रा हॉस्पिटल में दाखिल हूं वही जख्मी व्यक्ति ने बताया कि मुझे थाना में गुरप्रीत एसआई मैडम ने बुलाया था कि आपके ऊपर एक मुकदमा दर्ज करवाया गया है एक लड़की के द्वारा आप अपने यहां पर बयान दर्ज करवाए आकर जब हम वहां पर गए तो वह लड़की वहीं पर मौजूद थी और वह हमारे साथ मारपीट करने के लिए आ रही थी इसीलिए हमने मैडम को बोला कि हम बाद में आ जाएंगे जब भी आप बुलाओगे लेकिन हम अब हम जा रहे हैं हम वहां से चले गए लेकिन थोड़ी देर बाद मैडम का फोन आया कि वह लड़की वहां से चली गई है आप आ जाओ जब हम वहां पर गए तो वह लड़की वहीं पर मौजूद थी और उसने हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और पुलिस ने भी हमें चारों तरफ से पकड़ लिया इसीलिए मेरे छोटे लगी और मुझे मेरे परिवार की तरफ से यहां अस्पताल में दाखिल करवाया गया और वह लड़की बहुत ही बड़ी फ्रॉड है उसका पहले भी विवाह हो चुका है वह भोले भाले लोगों को अपने जाल में फसाती हैं उसने पहले मेरे पिताजी के ऊपर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया था हमें उसमें भी जमानत मिल चुकी है आप अभी वह हमें मेंटली हरासमेंट कर रही है और परेशान कर रही है हमने एसएसपी पटियाला को भी उसके खिलाफ एक अर्जी दी है हम चाहते हैं कि उसके ऊपर मुकदमा दर्ज किया जाए वहीं दूसरी तरफ अनाज मंडी थाना के एसएचओ हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि जो भी उस व्यक्ति के द्वारा इल्जाम लगाए गए हैं कि पुलिस ने मारपीट करवाई है ऐसा कुछ भी नहीं है यह दोनों लेडीस और व्यक्ति के ऊपर एसडीएम पटियाला की निगरानी हेड हमारे द्वारा कार्रवाई की गई है और लेडीस द्वारा पहले भी इस व्यक्ति के ऊपर और उसके पिता के ऊपर मुकदमा दर्ज करवाया गया है हमारे द्वारा जो भी बनती कार्रवाई है वह की जाएगी।