पूर्व सैनिकों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना

0
180

. किसान आंदोलन को दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले पूर्व सैनिकों का साथ भी मिल गया है आज अमृतसड से दिल्ली पूर्व सैनिक रवाना हुए है कृषि कानूनों के खिलाफ धरने पर बैठे किसानों का समर्थन करने के लिए दिली रवाना हुए है, पूर्व सैनिक ने कहा कि , देश का जवान और किसान सड़कों पर है इससे दुर्भाग्यपूर्ण और क्या। हो सकता है देश जब जब मुश्किल समय मे आया है जवानों ने हमेशा आगे आकर हिफाजत की है बॉर्डर पर भी उन्होंने गोलिया खाई है और आज किसानो के लिए वह दिली जा रहे है और समय समय पर पूर्व सैनिकों का जत्था दिली रवाना होता रहेगा

सुन्न कर देने वाली ठंड के बीच दिल्ली बॉर्डर पर किसान लगातार 3 कृषि कानूनों को वापिस करवाने की मांग को लेकर पिछले 22 दिनों सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। दिल्ली बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को बहुत से संगठनों का समर्थन मिल रहा है। लेकिन अब “जय जवान जय किसान ” की बात करने वाले देश में किसानों को बॉर्डर पर दुश्मनों के दांत खट्टे कर चुके पूर्व सैनिकों का भी साथ मिल गया है। आज अमृतसड के रंजीत अवेनुए से पूर्व सैनिकों का एक जत्था दिली के लिए रवाना हुआ इस जत्थे में।लगभग 100 पूर्व सैनिक शामिल है और रास्ते से भी इस जत्थे में पूर्व सैनिक मिलते रहेंगे उन्होंने कहा कि किसानों के।लिए ढेड़ लाख का ढूध और एक डस्टबिन का ट्रक और तीन लाख रुपये खालसा ऐड को देंगे उन्होंने कहा कि विहा जाकर सफाई करेंगे और समय समय पर पूर्व सैनिकों का जत्था जाता रहेगा