छीना ने खेती कानून को रद्द करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की
अमृतसर 19 नवंबर
पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता राजिंदर मोहन सिंह छीना ने आज आगामी सर्दी के मौसम के संसदीय सेशन के दौरान तीन कृषि कानूनों को रद्द करने के ऐलान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है।
उन्होंने कहा कि यह ऐलान श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ दिवस के अवसर पर किया गया है, जोकि आम जनता तथा किसानों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की वचनबद्धता का प्रमाण है। छीना जोकि बीते सप्ताह पार्टी के शिष्टमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले थे ने कहा कि इस मुद्दे पर बारीकी से विचार चर्चा की गई तथा प्रधानमंत्री ने उनकी बात को सहजता से सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एक सच्चे लोकतांत्रिक नेता हैं तथा प्रचलित भावनाओं को देखते हुए उन्होंने कानूनों को रद्द करने का फैसला किया है जोकि एक प्रशंसनीय कदम है।
उन्होंने प्रधानमंत्री की भावनाओं को सांझा करते हुए कहा कि चाहे कानून में कुछ अच्छे नुकते थे पर किसान वर्ग खुश नहीं था। इसलिए उनकी राय का सम्मान करते हुए मोदी ने उक्त तीन कृषि कानून बिल वापस लेने का फैसला किया है।