4 year old child dies in suspicious circumstances in Lande village of Baghapurana town of Moga

0
169

मोगा के कस्बा बाघापुराना के गाँव लंडे में 4 साल के बच्चे की संदिग्ध प्रिस्तिथियो में मौत ! दादा और मोहल्ले वालो ने लगाया पिता और सौतेली माँ पर पीट कर मारने का आरोप ! पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टर का बनाया पेनल ! पुलिस ने मृतक बच्चे के पिता के बयान पर की 174 की करवाई !

मोगा के कस्बा बाघापुराना के गाँव लंडे में 4 साल के बच्चे की संदिग्ध परिस्तिथियो में हुई मौत ! मोहल्ले वासिओ का फूटा गुस्सा कहा बच्चे के पिता और उसकी सौतेली माँ ने ही बच्चे को बुरी तरह पीट कर मार डाला ! वहीँ इस मामले में बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए तीन डॉक्टर का पेनल बना दिया गया है और पुलिस ने इस मामले में बच्चे के पिता के बयान पर 174 की करवाई कर दी ! वही पुलिस का कहना है की जैसे ही बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयेगी उसी हिसाब से मामले में बढोतरी क्र दी जाएगी ! वहीँ मोगा के सरकारी हस्पताल में गाँव के मोहल्ले के रहने वाले लोग भी पहंची और महिलाओ का बच्चे की मौत को लेकर मृतक बच्चे के पिता पर गुस्सा फूटा ! मोहल्ले के लोगो ने बताया की सुखदेव सिंह मृतक बच्चे का पिता ने एक साल पहले ही दूसरी शादी करवाई और इसका यह बच्चा छोटा इसमें अपने पहले ससुराल छोड़ा हुआ था लेकिन बच्चे की नानी बीमार होने के चलते यह दो महीने पहले अपने गाँव ले गया ! और वहां इसकी दूसरी पत्नी बच्चे को रोज पीट ती थी और यह खुद भी बच्चे हो पीटता था ! महिलाओ ने तो यहाँ तक भी कहा की इस बच्चे की सौतेली माँ ने बच्चे का सर भी दिवार ने मारती थी और जब वो रोता तो उसका मुह बंद करती थी वहीँ उन्हों यह भी बताया की बच्चे की सौतेली माँ ने इस बच्चे के प्राइवेट पार्ट को दबा कर बच्चे को मार दिया ! वहीँ इस मामले में मृतक बच्चे के दादा का भी कहना हिया की उनका बेटा और उनकी दूसरी बहु बच्चे हो मारते थे लेकिन व् कुछ कह नहीं सकते थे वो इससे अलग रहते है !

इस मामले में बच्चे के पिता सुखदेव ने भी बताया की उसकी पहली पत्नी की केंसर से मौत हो गयी थी उसने एक साल पहले दूसरी शादी करवाई थी और बच्चा छोटा होने के चलते उसको अपने पहले ससुराल छोड़ा हुआ था क्यूँ की वो तो काम पर चला जाता था इसलिए ! लेकिन अब २ महीने पहले बच्चे को अपने पास ले आया ! सुखदेव ने भी माना की वो भी कभी कभी काम पर से वापिस आता तो दुखी हुआ बच्चे को एक दो थापड मार देता क्यूँ की वो पेशाब और टॉयलेट क्र देता था ! वहीँ उसने यह भी बताया की उसकी दूसरी पत्नी भी बच्चे को मारती थी !