300 वर्ष पुराने श्री कृष्ण मंदिर कपूरथला मे डा. राजेश शर्मा को गद्दीनशीन किया

0
140

कपूरथला गौरव मढ़िया
विरासती शहर कपूरथला में सदियों पुरानी बहुत सी यादगार इमारतें और धार्मिक स्थल हैं जिनमें से एक लगभग 300 वर्ष प्राचीन कृष्ण मंदिर मोहल्ला बावियान में स्थिति है जिसकी देख रेख शर्मा परिवार कर रहा है कहा जाता है कि इस मंदिर की मूर्ति स्थापना मुख्यतः उन के पूर्वजों पं कृष्ण चंद जी ने सन 1800 से पहले की थी तब से इसमें पूजा पाठ एवम् देख रेख शर्मा परिवार कर रहा है।

इसका पुनर्निर्माण डा. राजेश शर्मा की देख रेख में प्रभु भक्तों के सहयोग से 2020 -21 में किया गया। गत दिवस एक समारोह में डा. राजेश शर्मा सपुत्र प्रेम नाथ शर्मा पौत्र पं दीना नाथ को डी सी कपूरथला दिप्ति उपल, तहसीलदार प्रवीण कुमार, पटवारी सरबजीत सिंह, अंजू बाला (रि. पी ए डी सी ) और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी मे मंदिर का गद्दीनशीन (मोहतमीम) बनाया गया इस मौक़े पर मुख्यतः दिप्ति उपल डी सी कपूरथला, प्रदीप कुमार तहसीलदार, सरबजीत सिंह पटवारी, अंजू बाला, देश बंधूँ वार्ड कौंसलर, नरेन्द्र नाथ, पूनम शर्मा, राकेश शर्मा, गायत्री शर्मा, कमलेश शर्मा (बेबी), अजय शर्मा, ममता शर्मा, नवीन सब्रवाल, करण महाजन कौंसलर (W.No 30), विशाल आहलूवालिया, प्रवीन जोशी, कपिल शर्मा, मंनजीत कुमार, भोला, अमन पजनी, सतिन्द्र कुमार, सुरिन्द्र सिह, हरजीत सिंह, प्रवीण कुमारी (बेवी), विना शर्मा, नितू वालिया, नीरजा, आदि उपस्थित हुए। भेख की रस्म उपरान्त उपस्थित भक्तों को भंडारा एवम् प्रसाद वितरित कर उनका धन्यवाद किया गया