Site icon Live Bharat

हाल गेट के बाहर लोगों को चाइना डोर का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक किया ,,, डॉक्टर रोहन

आज एंटी क्राइम एंड एनिमल प्रोटक्शन एसोसिएशन के चेयरमैन डॉक्टर रोहन मेहरा की अगवाई में एसोसिएशन के मेंबर्स ने हाल गेट के बाहर लोगों को चाइना डोर का इस्तेमाल ना करने के लिए जागरूक किया ,,, डॉक्टर रोहन ने बताया कि चाइना डोर की बिक्री अभी भी हो रही है।।।।सरकार को हर साल इसे पूरी तरह से बन्द करने के लिए कहा जाता है।।।।लेकिन ये हर साल धड़ल्ले से बिकती है।।।। जिसके कारण शहर में बहुत से हादसे होते हैं जिसमें बहुत से पक्षी अपनी जान गवां देते हैं और बहुत से इंसान इस डोर की चपेट में आने से घायल हो चुके हैं और कुछ अपनी जान भी गवां चुके हैं।। मेंबरों ने अपील की सरकार इस पर पूरी तरह से रोक लगाए ताकि और इस तरह के हादसों पर लगाम लगाई जा सके।।। इस पर कड़ा रुख लेते हुए पंजाब पुलिस को भी और सख्ती से पेश आना चाहिए ताकि इस डोर की बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई हो सके और बाजार में इसकी बिक्री बंद हो सके।।।। डॉक्टर रोहन ने बताया कि कुछ महीनों में उनकी संस्था ने बहुत से पक्षी जो इस। चाइना डोर की चपेट में आए थे उन्हें बचाया गया और अब उनकी संस्था ने मिशन आगाज संस्था के साथ मिलकर अमृतसर शहर वासियों के लिए रेस्क्यू नंबर
9316280523 और 9094941100

भी जारी किया ताकि इस डोर की चपेट में आए पक्षियों को बचाया जा सके क्योंकि कुछ पक्षियों की दुर्लभ प्रजातियां बी इस डोर की चपेट में आ रही हैं अगर इसी तरह वह इस डोर के चपेट में आते रहे तो वह प्रजातियां पूर्ण तौर से खत्म हो सकती हैं इसी मौके पर एसोसिएशन के सदस्यों ने हाल गेट के बाहर जनता में सभ्यचारक डोर जो पिछले कई वर्षों से पतंगबाजी में इस्तेमाल हो रही है उसे लोगों में बांट कर उसके बारे में जागरूक कराया ।।इस मौके पर डॉ, राजीव मल्होत्रा, जयंत कंधारी,अजय
शिगारी, अमन महाजन, ईशान नय्यर, राखी बेदी,देव पांडे, एनिमल हुमने से राहिल सेठ, रोहित महाजन, दानिश आधी मौजूद थे।

Exit mobile version