18.8.2023 को सर्व ऋतु सेवा फाउंडेशन की ओर से लर्निंग रूट पुरस्कार का आयोजन किया गया। जोकि स्टालवार्ट्स वर्ल्ड स्कूल वेरका बायपास स्थित स्कूल के लिए गर्व और प्रतिष्ठा की बात रही कि द्वितीय शिक्षा उत्कृष्टता एन्क्लेव चंडीगढ़ में ‘पर्यावरण अनुकूल बुनियादी ढांचे के लिए सबसे प्रशंसित स्कूल’ के रूप में सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उत्तरी भारत के केवल चार स्कूलों को दिया जाता है। जिसमें स्टाल वार्टस वर्ल्ड स्कूल को चयनित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के चार M.L.A शामिल थे।
प्रिंसिपल श्रीमती मनीषा धानुका को यह पुरस्कार पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष और अन्य गणमान्य विधायकों पंजाब के माननीय शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ,सम्मानित अतिथि श्री मती जीवन ज्योत कौर विधान सभा सदस्य अमृतसर ,विशिष्ट अतिथि श्री अजीत पाल कोहली विधान सभा पटियाला के सदस्य, विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीना मित्तल विधान सभा सदस्य राजपुरा, विशिष्ट अतिथि श्री मंजीत सिंह सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी द्वारा प्राप्त हुआ। प्रिंसिपल श्रीमती मनीषा धानुका ने सम्मान प्राप्त कर गर्वित होते हुए यह कहा कि इसके अलावा हमारे स्कूल ने माझा स्पोर्ट्स प्रमोशन एसोसिएशन पंजाब की ओर से वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में वातावरण के प्रति सजगता दिखाने और योगदान देने पर सम्मान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय फेप पुरस्कार में भी बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर और बजट फ्रेंडली अवार्ड भी प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि यह सब प्रतिष्ठा और सम्मान स्कूल के शिक्षकों बच्चों और उनके अभिभावकों के सहयोग से ही प्राप्त हुआ है। अपनी खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मकसद अपने बच्चों को स्कूल में उच्चतम विद्या के साथ-साथ हरा -भरा वातावरण प्रदान करना है और नैतिक भावनाओं के साथ -साथ गुरुकुल के सिद्धांतों के प्रति सजग करना है ।इसके लिए मैं बच्चों को हमेशा ही प्रोत्साहित करती रहती हूं । वातावरण को ध्यान में रखते हुए गत मास हमने स्कूल में 1500 वृक्ष लगाने का अपना मिशन भी पूरा किया है। उन्होंने वातावरण के प्रति सब को जागृत और प्रेरित करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है लेकिन आज हमारा पर्यावरण हमारे कार्यों और निर्णयों के कारण खतरे में है। असंतुलित बारिश, चक्रवात, रोग और प्रदूषण के बीच की जिंदगी जैसे कुछ लक्षण हैं जो बताते हैं कि हम असंतुलित वातावरण में रह रहे हैं।
हमें यह स्वीकार करना होगा कि हम हमारे लिए और साथ ही भविष्य की पीढ़ी के लिए वातावरण को बर्बाद कर रहे हैं। हमें ऐसा करना तुरंत बंद कर देना चाहिए जो हमारे पर्यावरण को खतरा ना पहुंचाएं पर्यावरण को संतुलित करने के मेरे जो यह प्रयास है हमेशा ही चलते रहेंगे।