सरकारी अस्पताल में अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले कर्मचारियों ने कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी का घेराव

0
277

सेहत विभाग तथा सरकारी अस्पताल में अलग-अलग कैटेगरी में काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी का किया घेराव,
Byte: पंजाब के मेडिकल शिक्षा तथा खोज मंत्री ऑफिस होनी पटियाला के सरकारी रजिंदरा हॉस्पिटल तथा मेडिकल कॉलेज के दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान सेहट विभाग में कार्यरत अलग-अलग कैटेगरी के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के बाहर पुलिस कर्मियों द्वारा प्रदर्शनकारियों को गेट पर ही रोक कर गेट पर ताले लगा दिए गए। प्रदर्शन कर रही आउटसोर्सिंग्स स्टाफ नर्स चरणजीत कौर ने बताया कि करोना काल में हम लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की।सरकार द्वारा हमें आश्वासन दिया गया था कि आने वाले समय में उन्हें रेगुलर किया जाएगा लेकिन अभी तक वह हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। इसके उलट सरकार हमारी नौकरियां छीन रही है।
Byte: प्रदर्शनकारी टेक्नीशियन कंवलजीत सिंह ने बताया कि 2017 में कैप्टन सरकार द्वारा हमसे वोट मांगी थी और हम से वादा किया था कि जब वह हमारी सरकार बनेगी तो उनकी सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। लेकिन 4 सालों में हमारी कोई भी मांग पूरी नहीं की गई और कैप्टन सरकार हमारी नौकरियां भी चीन में लगी हुई है।इसलिए आज हमने कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी का घेराव किया है। इस बीच हमारी 11 प्रतिनिधियों से मंत्री जी मीटिंग करने के लिए बुलाया है उसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे। कि संघर्ष कैसे आगे जारी रहेगा।
Byte: आउटसोर्सिंग स्टाफ नर्स चरणजीत कौर
Byte: टेक्नीशियन कंवलजीत सिंह