दिनांकः17.02.2022
समाजवादी पार्टी की नीतियों और श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व पर आस्था जताते हुए आज बाराबंकी की पूर्व विधायक श्रीमती राजलक्ष्मी वर्मा कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई।
पूर्व विधायक श्री हरदेव रावत की पत्नी श्रीमती कुसुमलता ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस छोड़कर श्री नूर मोहम्मद दरियाबाद भी समाजवादी पार्टी के सदस्य बन गए हैं।
इनके अतिरिक्त सर्वश्री डॉ0 रेहान अली, भूपेन्द्र वर्मा, इरशाद, अनमोल वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा ने भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल ने सदस्यता दिलाने के साथ उम्मीद जताई कि इनके आने से समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी तथा एमएलसी श्री राजेश यादव भी उपस्थित थे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता