शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब देश का अग्रणी राज्य बनाऐंगेः हरजोत सिंह बैंस

0
107

सभी पद भरे जाने तक अध्यापकों की भर्ती का काम जारी रहेगा

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर, 17 जनवरीः

मुख्यमंत्री स. भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का लक्ष्य राज्य को शिक्षा के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनाना है। यह प्रगटावा शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आज शिक्षा विभाग के मुख्यालय मोहाली में मैरीटोरियस स्कूलों के लिए भर्ती किये लैक्चररों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान किया।

स. बैंस ने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए यत्नशील है जिसमें स्कूलों की इमारतों के सौंदर्यीकरण के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता के सुधार के लिए भी योजनाबंदी की गई है।

स. बैंस ने बताया कि अध्यापकों की भर्ती का काम सभी पद भरे जाने तक लगातार जारी रहेगा।

नव-नियुक्त लैक्चररों को बधाई देते हुये स. बैंस ने कहा कि वह बहुत खुशकिस्मत हैं जिनको शिक्षा जैसे पवित्र पेशे में सेवा करने का मौका मिला और अब वह विद्यार्थियों का आदर्श बनकर उनका मार्गदर्शन करें।

शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि आने वाले दिनों में मास्टर काडर के अध्यापकों को स्टेशन अलाटमैंट के साथ-साथ सब वर्गों की लम्बित तरक्कियाँ भी की जाएंगी।