शहीद सीएम बेअंत सिंह को बूचड़ बताने वाले आतकवादी हैं: वीरेश शांडिल्य

0
64
एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया चीफ शांडिल्य बोले बेअंत सिंह ने उजड़े पंजाब को रंगला पंजाब बनाया, खलिस्तान बनाने की बात करने वाले पाकिस्तान की आई एस आई के एजेंट
अमृतसर : एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह को उनके 27वें शहीदी दिवस पर याद किया और कहा कि जिस पंजाब की सड़कें खून से लाल हो चुकी थी आतंकवादियों की दहशत से पंजाब खाली हो चुका था ,हिंदुओ को बसों से निकाल मौत के घाट उतारा जाता था उस उजड़े पंजाब को रंगला पंजाब बेअंत सिंह ने बनाया और पंजाब को अमन शांति देकर अपनी शहादत दी जिसे कोई भूल नही सकता। शांडिल्य ने कहा कि बेअंत सिंह ने पंजाब में आतंकवाद का सफाया किया बलिक पंजाब को फिर हरा भरा किया लेकिन सरदार बेअंत सिंह को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादियों ने पाकिस्तान की आई एस आई व पाकिस्तानी आतंकी संगठनों से मिल कर मौत के घाट उतारा और पंजाब में फिर डर का माहौल बनाने की साजिश देशद्रोही ताकतों ने की । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा पंजाब में किसी कीमत पर भी आतंकवाद वापिसी नहीं होने देंगे और किसी कीमत पर पंजाब में खलिस्तानी मुहिम व भिंडरावाला का साहित्य नही बिकने देंगे। और उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के सीएम भगवंत मान से मांग की है शहीद मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह को बूचड़ बताने वाले आतकवादी हैं उन्हें देशद्रोह का केस दर्ज कर जेल में डाला जाए । उन्होंने कहा जिन हिन्दू नेताओ पर पंजाब हरियाणा या देश मे कही भी जरनैल सिंह भिंडरावाला के खिलाफ बोलने पर केस दर्ज हैं उन्हें अमित शाह वापिस लेने के आदेश दें भिंडरावाला आतकवादी है और उसने भारतीय सेना के साथ मुकाबला किया और सेना के जवानों को मौत के घाट उतारा ऐसे में भिंडरावाला को किसने संत व शहीद बना दिया उसने तो देश का माहौल खराब किया।शाण्डिल्य ने सीएम पंजाब व देश के गृह मंत्री अमित शाह से मांग करते हैं की पंजाब के हर राज्य में शहीद बेअंत सिंह के चित्र व देश की संसद में बेअंत सिंह की प्रीतमा लगे जो बेअंत सिंह की शहादत का सम्मान होगा। आज एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने शहीद बेअंत सिंह की इन मांगों को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया और भगवंत मान व अमित शाह को भेजा।