Site icon Live Bharat

वी आर अंबरसर में योग दिवस का आयोजन: कुंवर विजय प्रताप रहे मुख्य अतिथि

योगा करवाते हुए आचार्य संतोष संतोष कुमार शास्त्री

वी आर अंबरसर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मॉल में मनाया गया। इस मौके पर योग गुरु डा संतोष कुमार शास्त्री ने सबको योग करवाया और योग के बहुत से लाभ बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

एम एल ए कुंवर विजय प्रताप वी आर के वाइस प्रेसिडेंट प्रोदिपतो सेन को प्रशंसा पत्र देते हुए उनके साथ सरबजीत सिंह व् अन्य

इस मौके पर मॉल के कर्मचारियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में अमृतसर क्षेत्र नॉर्थ के एमएलए कुंवर विजय प्रताप ने विशेष रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनकी तरफ से मॉल के वाइस प्रेसीडेंट प्रोदिपतो सेन को प्रशंसा पत्र दिया। इस मौके पर विधायक कुंवर विजय प्रताप ने वी आर अंबरसर की टीम को योग दिवस आयोजित करने पर बधाई दी वह उनकी प्रशंसा करते हुए योग से मिलने वाले फायदों से भी लोगों को जागरूक करवाया।

Exit mobile version