वी आर अंबरसर की तरफ से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2023 मॉल में मनाया गया। इस मौके पर योग गुरु डा संतोष कुमार शास्त्री ने सबको योग करवाया और योग के बहुत से लाभ बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए भी प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर मॉल के कर्मचारियों ने बहुत ही उत्साह के साथ भाग लिया। इस कार्यक्रम में अमृतसर क्षेत्र नॉर्थ के एमएलए कुंवर विजय प्रताप ने विशेष रूप से मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। उनकी तरफ से मॉल के वाइस प्रेसीडेंट प्रोदिपतो सेन को प्रशंसा पत्र दिया। इस मौके पर विधायक कुंवर विजय प्रताप ने वी आर अंबरसर की टीम को योग दिवस आयोजित करने पर बधाई दी वह उनकी प्रशंसा करते हुए योग से मिलने वाले फायदों से भी लोगों को जागरूक करवाया।