Site icon Live Bharat

विदेश से आने वाले लोगों को करोना टेस्ट के बाद ही निकाला जाएगा एयरपोर्ट से बाहर

अमृतसर श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर कल रात को इंग्लैंड से आई फ्लाइट पर
लंदन से आई उड़ान में 242 यात्री अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचे, लेकिन उनके अभी तक उनके कॅरोना के टेस्ट किए जा रहे है और उनके परिजनों ने बाहर हंगामा करते हुए कहा, कि अगर लंदन में टेस्ट किए गए है, तो दोबारा क्यो टेस्ट किए जा रहे है उनका कहना है, कि उन्हें परेशान किया जा रहा है
दूसरी तरफ सेहत विभाग के मुताबिक एक बजे के करीब रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, जिन की रिपोर्ट सही होगी उनको घर जाने की इजाजत दी जाएगी

अमृतसर श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट पर कल रात को इंग्लैंड से आई फ्लाइट पर 246 के करीब यात्री अमृतसर पुहंचे,सेहत विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद थी इन मे से 243 यात्रियों के टेस्ट से सेहत विभाग की और से कॅरोना टेस्ट लिए गए हैं, मौके पर मौजूद सिविल सर्जन आर एस सेठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा, कि 246 यात्री विमान में थे, जिन में से 243 यात्रियों के टेस्ट सेम्पल हॉस्पिटल में भेज दिए गए हैं एक बजे के करीब रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है, जिन की रिपोर्ट सही होगी उनको घर जाने की इजाजत दी जाएगी

Exit mobile version