विजय कुमार जंजूआ द्वारा लाइवस्टॉक कॉम्पलैक्स में पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग के दफ़्तरों की औचक चैकिंग

0
185
चण्डीगढ़, 22 सितम्बर:
मुख्यमंत्री पंजाब स. चरणजीत सिंह चन्नी के निर्देशों पर पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास के अतिरिक्त मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने आज लाइवस्टॉक कॉम्पलैक्स, सैक्टर 68, मोहाली में पशु पालन, मछली पालन और डेयरी विकास विभाग के दफ़्तरों में औचक चैकिंग की। औचक चैकिंग के दौरान श्री जंजूआ के साथ पशु पालन विभाग के डायरैक्टर डॉ. एच.एस. काहलों समेत तीनों विभागों के डायरैक्टर उपस्थित थे।
इस सम्बन्धी विवरण देते हुए पंजाब सरकार के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि चैकिंग के दौरान सम्बन्धित दफ़्तरों के कुछ अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी से गैरहाजिऱ/लेट पाए गए। इसका गंभीर नोटिस लेते हुए श्री विजय कुमार जंजूआ ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को ज़ुबानी निर्देश जारी किए कि वह भविष्य में अपने दफ़्तरों में समय के पाबन्द होने को सुनिश्चित बनाएं और सभी गैरहाजिऱ अधिकारियों/कर्मचारियों से स्पष्टीकरण की माँग करें। सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को भविष्य में समय पर दफ़्तर में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए गए।
उन्होंने तीनों डायरेक्टरों को निर्देश दिए कि वह ज्वाइंट डायरेक्टरों और डिप्टी डायरेक्टरों की टीम बना कर फील्ड स्तर के दफ्तरों में रुटीन औचक चैकिंग करें। इसके अलावा, उन्होंने तीनों विभागों को दफ़्तरों के रिकॉर्ड को डिजिटल करने और भविष्य में ई-ऑफिस के द्वारा अधिकृत फाइलें भेजने के निर्देश भी दिए।