Site icon Live Bharat

वातावरण को शुद्ध रखने के लिए पौधे लगाएं: डॉ. सतनाम सिंह

पी.एच.सी थरीएवाल से की ब्लॉक में पौधारोपण की शुरुआत
थरीएवाल/मजीठा 21 जूलाई (): सिविल सर्जन अमृतसर डॉ सुमीत  सिंह के दिशा निर्देशों पर सीनियर मेडिकल अधिकारी डॉ सतनाम सिंह के नेतृत्व में सेहत ब्लॉक पी.एच.सी थरीएवाल में पौधा रोपण से ब्लॉक के समूह स्वास्थ्य केदो में पौधारोपण की शुरुआत की गई।
इस दौरान संबोधित करते हुए डॉक्टर सतनाम सिंह ने कहा कि लगातार कट रहे वृक्षों के कारण तापमान निरंतर बढ़ रहा है, जिसका खामियाजा लोगों को तेज गर्मी के रूप में भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वातावरण को शुद्ध रखने के लिए खाली जगह पर ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए। पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी परवरिश भी अच्छी तरह से करें ताकि वह वृक्ष का रूप धारण करके वातावरण को संतुलित कर सकें। इस अवसर पर ब्लॉक एक्सटेंशन एजुकेटर रणजीत कुमार, डॉक्टर कनिका महाजन, अमनपाल सिंह, सरबजीत कौर व अन्य उपस्थित है।
फोटो कैप्शन
पौधारोपण करते हुए डॉक्टर सतनाम सिंह साथ हैं रणजीत कुमार, अमनपाल सिंह, डॉक्टर कनिका महाजन व अन्य।

Exit mobile version