लागभग 2 महीने के बाद अमृतसर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ाने हुई शुरू

यात्रियों के चेहरे खिले, एयरपोर्ट पर लौटी रौनक

0
396

कोरोना  वायरस को लेकर बन्द की गई घरेलू उड़ाने आज से शरू हो चुकी है अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से आज से 6 घरेलू उड़ाने शुरू हो चुकी है यात्रियों के चेहरे पर खुशी नजर आयी है

कोरोना  वायरस को लेकर सारी सेवाएं बन्द करने के बाद आज से घरेलू उड़ाने शुरू हो चुकी है अमृतसर के श्री गुरु रामदास एयरपोर्ट से 6 उड़ाने रवाना होंगी ये उड़ाने दिली मुम्बई पटना जयपुर के लिए रवाना होगी लागभग दो महीने बाद अमृतसर एरपोर्ट पर एक बार फिर रौनक देखने को मिली और इन उड़ानों के साथ लोगो के चेहरे पर खुशी दिखाई दी लोगो का कहना है कि काफी देर से कोरोना वायरस को लेकर उनके काम रुके हुए थे आज ये उड़ाने शुरू होने के बाद अब ज़िन्दगी एक बार फिर पटरी पर आती दिखाई दे रही है