गढ़शंकर:- श्री आनंदपुर साहिब मार्ग पर स्थित गाँव रोड़मजारे के शिव मंदिर में एक नोजवान की लाश मिली। जिसकी सूचना गढ़शंकर पुलिस को दी गई। गढ़शंकर पुलिस के सब-इस्पेक्टर सुभाष चंद्र मौके पर अपनी पुलिस पार्टी के साथ वहाँ पहुंचे तथा तफ़्तीश शुरू कर दी। इस संबंध में जानकारी देते उन्होंने बताया कि उनको सूचना मिली कि किसी व्यक्ति के रोड़मजारे के मंदिर में फंदा लगा आत्महत्या कर ली है,
सूचना मिलते ही वो मंदिर पहुचे और धारा 174 के तहत मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि नोजवान दिमागी तोर पर परेशान था। जिसकी पहचान जसविंदर पुत्र राम लुभाया वासी सड़ोआ ( जिला शाहिद भगत सिंह नगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।