Site icon Live Bharat

रासो ने किया जलियांवाला बाग से “एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का आगाज

अमृतसर : सूबे में नशे के प्रकोप को रोकने और लोगों को उसके प्रति जागरूक करने के लिए समाज सेवी संस्था रिहेब्लिटेशन एंड सेटेलमेंट आर्गेनाइजेशन (रासो) ने शुक्रवार को जलियांवाला बाग से “एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ अभियान का आगाज किया। संस्था की मुखी कमलजीत कौर िगल की पहल पर शुरू हुए इस अभियान में वीर बाल पुरस्कार विजेता बच्चा अजान कपूर, होटलियर सुरिंदर िसंह गांधी, होली हार्ट स्कूल के बच्चों के अलावा अन्य युवा, समाज सेवी संस्थाओं के अलावा टूरिस्ट भी शामिल हुए।

अभियान की शुरुआत से पहले शहीदी स्मारक पर पुष्मांजलि भेंट कर शहीदों को नमन किया गया और इसके बाद सभी ने शपथग्रहण की कि नशे के खिलाफ सभी इस अभियान में हिस्सा पाएंगे। प्रधान गिल ने कहा कि आज पंजाब को नशा निगल रहा है। देश का पेट भरने वाला सूबा नशे की चपेट में आ गया है। इसके चलते घर के घर तबाह हो रहे हैं। इसे रोकने के लिए संस्था ने पहल की है और सभी को इसमें शामिल होकर राज्य की जवानी को बचाने केलिए आगे आना होगा। यह शहीदों को श्रद्धांजलि होगी।

गांधी ने कहा कि रासो की पहल वक्त की जरूरत है। पंजाब और पंजाबियत को बचाना है तो हरेक नागरिक को इस अभियान का हिस्सा बनना होगा। अजान कपूर ने कहा कि वह भले ही छोटा है लेकिन नशे की स्थिति को देख कर अभी से उसके मन मेंं इसके खिलाफ कुछ करने की तमन्ना है। वह अभियान का हिस्सा बन कर इस बुराई को खत्म करने में सहयोग करेगा।
इस मौके पर नटखट सेवा दल के सुधीर शर्मा, शहीद परिवार के सुनील कपूर, परमजीत कौर कपूर, होली हार्टस्कूल की टीचर गुरजीत कौर, समाजसेवक सुखविंदर सिंह, प्रदीप सिंह, अरविंदर कुमार, राहुल आदि मौजूद थे।

Exit mobile version