मैं सरदार हूँ, मैं मांग नही सकता, मेहनत मेरा धर्म है

0
290

पूरे पंजाब में वीकेंड लोक डाउन चल रहा है और लोग अपने घरों में हैं वही श्री दरबार साहिब के बाहर एक विकलांग सिख नौजवान अपना गुजारा करने के लिए मास्क बेचता दिखाई दिया पत्रकारों से बात करते हुए विकलांग सिख नौजवान ने बताया कि उसके परिवार के 5 सदस्य हैं और लोगों के दौरान घर का गुजारा बेहद मुश्किल हुआ था सरकार ने भी इसकी कोई सार नहीं ली सिख होने के नाते वह किसी से हाथ फैला कर मांग नहीं सकता इसलिए वह मेहनत कर अपना गुजारा करता है

और रोजाना मास्क बेचकर वह अपने परिवार का पालन पोषण करता है और वही इस सिख नौजवान ने दूसरे लोगों को भी यह संदेश दिया इस महामारी में हमें किसी के भी आगे हाथ नहीं फैलाना चाहिए और हमें खुद मेहनत कर कर अपना परिवार का गुजारा करना चाहिए अगर हम मेहनत करते हैं तो कम पैसों में ही परिवार में बरकत होती है ।