पंजाब के मुख्यमंत्री के शाही शहर पटियाला में कैबिनेट मंत्री ब्रह्म. महिंद्रा का घर का घेराव करने के लिए पहुंचे ठेका मुलायम संघर्ष मोर्चा के आगू 4 तारीख को जो पंजाब सरकार की सुबह कमेटी के द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना उसमें कॉन्टैक्ट बेस कर्मचारियों को भी ले और पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहे थे का कर्मचारियों की मांग है कि हमारे विभाग विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को पक्का किया जाए इन मांगों को लेकर आज हम पटियाला कैबिनेट मंत्री ब्रह्म महिंद्रा के घर तक एक रोज मार्च निकालते हुए पहुंचे हैं और मांगपत्र तहसीलदार पटियाला के राही हम ने पंजाब सरकार को भेजा है अगर हमारी मांगों को ना माना गया आने वाले समय में बहुत बड़े पद पर हम संघर्ष करेंगेवरिंदर मोमिया ने कहा कि 4 तारीख को जो मीटिंग हो रही है. जिसमें ठेका कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा और हमें पता है कि कम ठेका कर्मचारियों को पक्का करेंगे जो कांटेक्ट पर काम कर रहे हैं उन्हें भी पक्का किया जाए पिछले लंबे समय से वह काम करते आ रहे हैं अगर सरकार ने हमारे साथ वित्त करा किया तो आने वाले समय में एक बड़ा संघर्ष हम करेंगे
वहीं दूसरी तरफ डी एसपी सिटी योगेश शर्मा ने जानकारी दी कि आज ठेका कर्मचारियों द्वारा कैबिनेट मंत्री के घर की तरफ कूच किया गया लेकिन इन्हें समझा कर इनका जो मांग पत्र है तहसीलदार पटियाला ने लिया है और इनको मांगों का जो है वह आगे पंजाब सरकार को भेज दिया जाएगा ग्राउंड से इकट्ठा होकर रोष मार्च करते हुए कैबिनेट मंत्री घर तक पहुंचे