किसानों के हितों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता दोहराई
चंडीगढ़, 21 मार्चः
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूँ की फ़सल के हुए नुकसान का आकलन लगाने के लिए गिरदावरी करने के आदेश दिए हैं।
यह जानकारी देते हुये मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वित्त कमिशनर (राजस्व) को आदेश दिए कि वह सम्बन्धित डिप्टी कमीशनरों को हिदायत करें कि जिन इलाकों में बारिश के कारण फ़सल का नुकसान हुआ, उनमें नुकसान का प्राथमिकता के आधार पर आकलन लगाने के लिए तत्काल गिरदावरी करवाई जाये। भगवंत मान ने कहा कि प्रभावित किसानों को सरकार के मापदण्डों के मुताबिक उपयुक्त मुआवज़ा दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने किसानों को भरोसा दिया कि प्रकृति के इस संकट से किसानों को बचाने के लिए सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य में बारिश के कारण हुए नुकसान का उपयुक्त मुआवज़ा हर प्रभावित किसानों को मिलना यकीनी बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जायेगी।