महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी की तरफ से अंतरराष्ट्रीय एक्सचेन्ज प्रोग्राम के अंतर्गत यू.एस.ए. की वेन स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ समझौता सहीबद्ध चंडीगढ़, 8 जून

0
285
MRSPTU BATHINDA

अंतरराष्ट्रीय एक्सचेन्ज प्रोग्राम के अंतर्गत विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम अभ्यासों के बारे जानकारी देने के लिए महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी (एम.आर.एस.पी.टी.यू.) ने यू.एस.ए. की वेन स्टेट यूनिवर्सिटी के साथ समझौते (एम.ओ.यू.) पर हस्ताक्षर किये हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि यह एक पाथवे प्रोग्राम है, जिसके अंतर्गत एक विद्यार्थी महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी में तीन सालों की पढ़ाई करन के बाद चैथे और पाँचवे साल की पढ़ाई 3 पल्स 2 और 3 पल्स 1 प्रोग्रामों के अधीन वेन स्टेट यूनिवर्सिटी (डबल्यू.एस.यू.) में पूरी करेगा।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि 4 सालों का कोर्स पूरा होने के बाद एम.आर.एस.पी.टी.यू. के विद्यार्थियों को वेन स्टेट यूनिवर्सिटी और महाराजा रणजीत सिंह पंजाब तकनीकी यूनिवर्सिटी, बठिंडा दोनों से बी.टैक की डिग्री मिलेगी। इसके अलावा 5 साल के प्रोग्राम के अंतर्गत बी.टैक. और मास्टरज़, दोनों डिग्रियां वेन स्टेट यूनिवर्सिटी की तरफ से दी जाएंगी।