Site icon Live Bharat

मजूदा कांग्रेसी सरपंच पर पंचायती ज़मीन पर कब्ज़ा करने के आरोप

एक तरफ जहाँ पंजाब सरकार की तरफ़ से गर्मिन छेत्रों में विकास करने की बात कही जा रही है वही गुरदासपुर के गांव भैणी मियां खां में गांव के लोगों ने गांव के ही मजूदा कांग्रेसी सरपंच पर गांव की पंचायती जमीन पर नजायज कब्ज़ा करने के आरोप लगाए है गांव वालों का कहना है कि गांव का मजूदा सरपंच पंचायी ज़मीन पर दुकाने बना कर अपने चहेतों को ही दुकाने दे रहा वही गांव के लोगों ने इसकी शिकायत गुरदासपुर के अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर विकास को दी है और इस मामले की जांच करने के लिए अपील की है

वही जानकारी देते हुए गांव भैणी मियां खां के लोगों ने बताया कि गांव का मजूदा सरपंच चमन लाल गांव की पंचायी ज़मीन पर दुकाने बना कर वह दुकाने अपने चहेतों को कम रेटों पर दे रहा है जब कि इस दुकानों के बारे में गांव वासियों को कुछ नही पता और ना ही दुकाने बेचने के लिए गांव वासियों के सामने कोई बोली हुई है सरपंच मिली भक्त से अपने चहेतों को दुकाने दे रहा है गांव में रहने वाले किसी भी जरूर मंद को काम करने के लिए दुकान नही मिली उनका कहना है कि अगर दुकान किसी को देनी है तो गांव के सामने सरकारी ढंग से बोली होनी चाहिए जो आम लोग भी दुकाने ले सके इस लिए लोगों ने गुरदासपुर के वधीक डिप्टी कमिश्नर विकास को शिकायत देकर इस मामले की जांच करने के लिए कहा है जब इस मामले में गांव के सरपंच से बात की गई तो गांव के सरपंच ने बताया कि यह जो दुकाने है पंचयात की आमदन बढ़ाने के लिए बनाई गईं है उन्होंने ने कहा की गांव की यह जगह फालतू पड़ी हुई थी गांव के लोगों के कहने पर ही जहाँ दुकाने बना कर दी गई है और इन दुकानों के लिए 2 लाख रुपये लोगों से लिए गए है इसमें कोई घपलेबाजी नही हुई इस मामले में गुरदासपुर के वधीक डिप्टी कमिश्नर विकास बलराज सिंह ने बताया कि उन्हें गांव वालों ने सरपंच के खिलाफ शिकायत दी है इस मामले की पूरी जांच पड़ताल कर बनती कारवाई की जाएगी

Exit mobile version